Friday , 17 May 2024
Breaking News

जिले में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस 

डेंगू की वजह से लाखों लोगों की जान जाती है। हमारे देश में भी हर साल बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं, यही वजह है कि डेंगू की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। जिससे कि डेंगू से होने वाली मौतों से बचा जा सकें। डेंगू की बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है और इसमें मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं. अगर प्लेटलेट्स बेहद कम हो जाए तो इससे मरीज की मौत भी हो जाती है। जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर भरे पानी मे एमएलओ डाला गया, घरों की टंकियों में टेमोफोस डाले गए, घरों में कूलरों को खाली कर लार्वा नष्ट किया गया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर भरे पानी में लार्वा की पहचान कर उन्हें भी नष्ट किया गया।

 

National Dengue Day celebrated in sawai madhopur

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जितना हो सके सावधानी रखें। इसके लिए हमेशा ध्यान रखें की पानी में गंदगी न होने पाए। लंबे समय तक किसी बर्तन में पानी भरकर न रखें। इससे मच्छर पनपने का खतरा रहता है। पानी को हमेशा ढंककर रखें और हर दिन बदलते रहें, अन्यथा इसमें मच्छर आसानी से अपनी पनप सकते हैं। कूलर का पानी हर सात दिन में बदलें। खिड़की और दरवाजे पर मच्छर से बचने के लिए जाली लगाएं, जिससे मच्छर अंदर न आ सकें। पूरी बांह के कपड़े पहनें या फिर शरीर को जितना हो सके ढंक कर रखें। अगर आप डेंगू बुखार की चपेट में आ गए हैं, तो जितना हो सके आराम करने पर ध्यान दें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। समय समय पर पानी लगातार पीते रहें। मच्छरों से बचाव करना बेहद आवश्यक है। इसके लिए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोएं और दिन में भी पूरी बांह के कपड़े पहनें, ताकि मच्छर न काट सके। घर में पानी का किसी प्रकार जमाव न होने दें। ऐसा होने पर मच्छर तेजी से फैलेंगे। इसके अलावा डेंगू के लक्षण सामने आने पर डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर लें। दवाइयों का सेवन भी चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार ही करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

News From Sawai Madhopur

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये हड़पने के मामले में 7 वर्ष से फरार इनामी अप*राधी को पकड़ा

सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय की कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर …

Students of Agriculture College visited the Flower Excellence Center in sawai madhopur

कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण

सौरभ कृषि महाविद्यालय हिण्डौन के छात्र-छात्राओं का एक दल ने जिला मुख्यालय पर स्थित फूल …

Mission Thirst continues, Watan Foundation is providing cold water to passengers

मिशन प्यास का एहसास जारी, वतन फाउंडेशन यात्रियों को पिला रहा ठंडा पानी

वतन फाउंडेशन द्वारा हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर लगातार किया जा रहा …

National Sahakar Spice Fair-2024 to be organized in Jaipur from 19 to 28 May

जयपुर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 का आयोजन 19 से 28 मई तक

रोजाना तीन लक्की ग्राहकों को मिलेंगे गिफ्ट हैम्पर 28 मई को 5 बम्पर ड्रॉ निकलेंगे …

Assistant Professor, Librarian and PTI Examination-2023 completed

असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एवं पीटीआई परीक्षा-2023 संपन्न

जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !