पुलिस लाइन सवाई माधोपुर में नौ दिवसीय नवरात्रा कार्यक्रम का समापन आज मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर अशोक कुमार के द्वारा किया गया। पुलिस लाइन में पुलिस द्वारा पहली बार नौ दिवसीय नवरात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों ने कानून व्यवस्था ड्यूटी में व्यस्तता के बाद भी पुलिस लाइन परिसर में कार्यक्रम में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। जो पुलिस परिवार के लिए एक नवाचार साबित हुआ।
नवरात्रा कार्यक्रम के दौरान बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाये गए। जिसमें बच्चों ने भी बढ़ – कर भाग लिया। विजेताओं को उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त महिलाओं का डांडिया एवं एकल सामुहिक नृत्य प्रस्तुति का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न दिनों मुख्य अतिथि के रूप में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा समिति सवाई माधोपुर, महेंद्र कुमार डाबी एडीजे सवाई माधोपुर, पंकज नरुका एडीजे एमएसीटी सवाई माधोपुर, अनिल डोरिया वृताधिकारी ग्रामीण, डॉ. नरेंद्र सोनी, डॉ. ज्योति सोनी द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रकार की पहल की सराहना की। साथ ही भविष्य में इस तरह के आयोजन करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस कर्मी विक्रम सिंह, मनीष कुमार, दिनेश, पुरषोत्तम, नीरज गुप्ता, जितेंद्र कुमार, प्रेम, अजित, सरोज एवं अनिता का सहयोग रहा।