एनसीबी की टीम आज गुरुवार को शाहरुख खान के घर मन्नत एवं अभिनेत्री अनन्या पांडे के बांद्रा वाले घर पर तलाश के लिए पहुंची। अभिनेत्री अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे की पुत्री है। एनसीबी की एक टीम अनन्या पांडे के घर तथा दूसरी टीम शाहरुख खान के घर पर पहुंची थी। हालांकि दोनों ही टीमें तफ्तीश पूरी होने होने के बाद वहां से निकल गई है।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एनसीबी ने आज अभिनेत्री अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए भी बुलाया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया की जांच के लिए लोगों को बुलाया जाता है लेकिन ये ज़रूरी नहीं है कि वो अपराधी है, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाता है।
क्रूज पर हुई एक कथित ड्रग्स पार्टी के मामले में ये तफ्तीश की जा रही है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में पहले ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया हुआ है।
साथ ही अरबाज मर्चेंट एवं मॉडल मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया हुआ है। इन तीनों पर ड्रग्स खरीदने व उनका सेवन करने के आरोप लगे है।
लेकिन इनकी जमानत की पुरजोर कोशिशें की जा रही है फिर भी अभी तक इनकी जमानत नहीं हो पाई है। बॉम्बे हाई कोर्ट में शाहरुख के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मंगलवार 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।
शाहरुख खान आज अपने बेटे आर्यन से मिलने के लिए पहुंचे जेल
फिल्म स्टार शाहरुख खान आज आर्थर रोड़ जेल में बंद अपने बेटे आर्यन खान से मिलने पहुंचे। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद पहली बार फिल्म स्टार शाहरुख अपने बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे है।
जेल में कोविड 19 संक्रमण फैलने के डर से आर्थर रोड़ जेल प्रशासन ने वकीलों एवं परिजनों से मिलने पर रोक लगाई हुई थी।
हालांकि अब कोरोना नियंत्रण में है, इसलिए जेल प्रशासन ने आज 21 अक्टूबर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जेल में बंद कैदियों से मिलने की अनुमति शुरू कर दी है।