उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ का समापन महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को होगा। कुम्भ मेले के डीआईजी वैभव कृष्णा ने बताया है कि आस्था के इस संगम में अब तक करीब 50 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है।
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस बार कुम्भ में 40 करोड़ लोग शामिल होंगे। कुम्भ में लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु कुम्भ के दौरान 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। कुम्भ में देश विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।