नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लुसाने डायमंड लीग प्रतियोगिता में नीरज ने 89.49 मीटर जैवलिन थ्रो किया है। हालांकि इस प्रतियोगिता में नीरज दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के फ़ाइनल राउंड में नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था। इस प्रतियोगिता में भी नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे और उनको सिल्वर मेडल मिला था। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था। लुसाने डायमंड लीग में दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर थ्रो किया और पहले नंबर पर रहे।