कोटा: कोटा में एक और नीट (NEET) स्टूडेंट ने सुसा*इड कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र ने फं*दा लगाने से पहले से पिता से मोबाइल पर बात की थी। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले अंकुश मीणा (18) के मंगलवार सुबह सु*साइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस के अनुसार अंकुश पहले प्रताप नगर इलाके में पीजी में रहता था। करीब डेढ़ महीने पहले ही वह पड़ोस के मकान में किराए के कमरे में शिफ्ट हुआ था।
दादाबाड़ी थाना सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि अंकुश कोटा के एक कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे उसने पिता से बात की थी। उसके बाद उसने कमरे में फां*सी लगा ली। जानकारी के अनुसार उसके मौसी का लड़का भी पड़ोस में ही रहता है।
वह करीब 9 बजे अंकुश के कमरे पर पहुंचा तो घटना का पता चला। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से सु*साइड करना सामने आया है। छात्र के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।