ओडिशा: ओडिशा पुलिस ने बताया है कि भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा को मृ*त पाया गया है। भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम करीब सात बजे प्रीशा शाह का श*व हॉस्टल रूम में पाया गया। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इस घटना पर अप्राकृतिक मृ*त्यु का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि छात्रा के माता-पिता और नेपाल दूतावास को इस घटना की सूचना दे दी गई है। उनके अनुसार मृ*तका नेपाल के बीरगंज की निवासी थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नेपाल की विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा ने कहा है कि नेपाल सरकार दिल्ली स्थित दूतावास के जरिए मामले पर नजर रख रही है।
भारत में नेपाल के राजदूत डॉ शंकर पी शर्मा ने प्रीशा शाह की मौ*त पर दुःख जाहिर किया है। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वे भारत के विदेश मंत्रालय, ओडिशा सरकार, पुलिस और यूनिवर्सिटी के संपर्क में हैं। इससे पहले 16 फरवरी, 2025 को इसी संस्थान की एक नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल को भी हॉस्टल में मृ*त पाया गया था।