दिल्ली:- दिल्ली के शाहदरा में नल से पानी भरने के मामले में एक लड़की ने महिला की ह*त्या कर दी। सूत्रों के अनुसार शाहदरा में पड़ोस में रहने वाली महिला की एक नाबालिग लड़की ने चाकू से ह*त्या कर दी है। जानकारी के अनुसार मृ*तका और नाबालिग की मां के बीच एक कॉमन नल से पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था।
लेकिन अब पुलिस की जांच में इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृ*तका और नाबालिग की मां का पहले झगड़ा हुआ था। तब महिला ने लड़की का हाथ मोड़ दिया था। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि जहां महिला और नाबालिग अपने परिवार के साथ रहती है।
उसी घर की पहली मंजिल पर चार कमरे हैं और तीन कमरों में तीन अलग-अलग परिवार रहते हैं, जबकि मकान मालिक ने एक रूम को अपने इस्तेमाल के लिए रखा हुआ है। इन सभी रूम में रहने वाले परिवार एक सामान्य शौचालय और पानी भरने के लिए नल का इस्तेमाल करते हैं। नल के पास ही एक छोटी-सी जगह है, जिसका इस्तेमाल सभी किराएदार कपड़े और बर्तन धोने के लिए करते हैं।