नई दिल्ली: (Lawrence bishnoi): नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। अनमोल के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ह*त्या, जबरन व*सूली और संगठित अप*राध शामिल हैं। यह इनाम अनमोल की गिरफ्तारी के लिए घोषित किया गया है, जो वर्तमान में पुलिस की निगरानी से दूर है। एनआईए का मानना है कि अनमोल की गतिविधियों का संबंध कुछ हाई-प्रोफाइल अप*राधों से है।
इसके साथ ही वह अपने भाई के आप*राधिक नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। एजेंसी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई उसके बारे में जानकारी रखता है, तो वह तुरंत संपर्क करे। यह कदम अप*राधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए उठाया गया है। आपको बता दें कि अनमोल बिश्नोई का नाम तब सामने आया था, जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की ह*त्या हुई थी। जांच में सामने आया था कि आरोपी अनमोल के संपर्क में है।