नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने बताया है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरम*पंथी ह*मले की जांच अपने हाथ में ले ली है। एनआईए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने ये जांच अपने हाथ में गृह मंत्रालय के आदेश पर ली है।
एनआईए ने बताया कि आईजी, डीआईजी और एसपी की निगरानी में गठित टीम पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए हम*ले के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। पहलगाम में मंगलवार को चर*मपंथी ह*मला हुआ था और इसमें 26 लोगों की मौ*त हुई है।