अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं सहायक कलेक्टर वर्षा मीना ने आज प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जिले के लिए यह राहत की बात है कि सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को भी कोरोना पाॅजिटिव का कोई नया केस नहीं आया है। विगत दिनों कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से प्रशासन पूरी मुस्तैदी से इसके प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है।
उन्होने बताया कि पाॅजिटिव मिले गंगापुर, बामनवास उपखंड क्षेत्र में जयपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ आरआरटी एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मुस्तैदी के साथ स्क्रीनिंग एवं सैंपल लेने के कार्य में जुटी हुई है। जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव केस मिले थे उन क्षेत्रों को सील कर जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर इसकी पालना करवाई जा रही है।
एएसपी एवं एसीएम ने बताया कि जिले में अब तक 1287 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 1160 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें से 1152 नेगेटिव एवं आठ की पाॅजिटिव आई है। अभी 127 की रिपोर्ट आना शेष है। सैंपल लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से लोगों को धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। गंगापुर एवं बामनवास क्षेत्र में थोक व्यापारियों को रिटेलर को लगातार सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है। केमिस्ट, व्यापार मंडल, किराना व्यापारियों के सहयोग से रसद एवं अन्य आवश्यक सामग्री को पासधारियों के माध्यम से डोर टू डोर सप्लाई करवाई जा रही है।
सहायक कलेक्टर ने कहा कि पाॅजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा में लोगों को समस्या एवं असुविधा नहीं हो इसके लिए सरकारी मशीनरी के माध्यम से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें।
पीएमओ डाॅ.बी.एल.मीना ने बताया कि सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय के माध्यम से 823 सैंपल एवं गंगापुर के माध्यम से 464 सैंपल लिए गए है। जिनमें से सवाई माधोपुर के 75 एवं गंगापुर के 52 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्द एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी सामगी के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। भोजन के पैकेट एवं सूखी राशन सामग्री के किट वितरित किये जा रहे है। जिले में अब तक 28 हजार 147 सूखी राशन सामग्री के किट एवं 2 लाख 70 हजार 203 भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके है।
उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्था सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।