छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गत शनिवार को हिंदी दिवस के मौके पर ऐलान किया है कि एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। विष्णुदेव साय ने कहा कि एमबीबीएस की पढ़ाई की व्यवस्था हम हिंदी में करेंगे। इस साल प्रथम सत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई की सुविधा हिंदी में भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।
हमारे स्वास्थ्य मंत्री के मार्गदर्शन में ये काम हो रहा है। विष्णुदेव साय ने बताया कि हमने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदी में चिकित्सा शिक्षा का उपलब्ध कराने का लाभ ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव से ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, “हिंदी दिवस पर आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की। हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी होगी।”
हिंदी दिवस पर आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की।
हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी होगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं की संख्या अनुरूप आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।
इस निर्णय से राज्य के 10 शासकीय… pic.twitter.com/LpKq0QM5wp
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 14, 2024
उन्होंने आगे लिखा है कि, “इसके लिए छात्र-छात्राओं की संख्या अनुरूप आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। इस निर्णय से राज्य के 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ होगा। मैं सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।”