पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के अंतर्गत क्षमता संवर्धन कार्यशाला कार्यक्रम में बेटी अनमोल है, मुखबिर प्रोत्साहन योजना एवं मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के अंतर्गत क्षमता संवर्धन कार्यशाला कार्यक्रम में जिले के समुचित प्राधिकारीगणों, पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों के स्वामी, कार्यरत चिकित्सक गणों को डॉ. धर्मसिंह मीना जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में लिंग चयन करने वालों अथवा करवाने वालों के खिलाफ पुख्ता सूचना 104/108 टोल फ्री नंबर,व्हाट्सएप नंबर 9499997795, ईमेल आईडी पीसीपीएनडीटीजयपुरएटजी मेल डॉट कॉम के माध्यम से देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल तीन लाख की प्रोत्साहन राशि देने के बारे में अवगत कराया।
आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) द्वारा बेटी अनमोल है, बेटी बचाओ अभियान के साथ – साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए रिकॉर्ड कीपिंग करने लिंग चयन नहीं करने, बेटा – बेटी एक समान भावना रखने के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में डॉ. कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वयं का वोट देने के साथ – साथ अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम में डॉ. धर्म सिंह मीणा जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक), डॉ. अश्वनी सक्सेना प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर, डॉ.रुक्मकेश मीना ,जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.अमित गोयल जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. अनिल जेमिनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), आशीष गौतम कैस ऑफिसर एवं जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) सहित जिले के पंजीकृत केंद्रों के स्वामी एवं चिकित्सकगण इत्यादि उपस्थित रहे।