वृद्धा के दोनों पैर और गला का*टकर चांदी के कड़े लु*ट ले गए बद*माश
सवाई माधोपुर: वृद्धा के दोनों पैर और गला का*टकर चांदी के कड़े लु*ट ले गए बद*माश, सूत्रों के अनुसार घर से चारा लेने के लिए निकली थी वृद्ध उर्मिला देवी मीणा, थोड़ी दूरी पर चलने के बाद बद*माशों ने पकड़ लिया वृद्धा को, दोनों पैर का*टकर लू*ट ले गए चांदी के कड़े, साथ ही गला रे*तकर वृद्धा को उतार दिया मौ*त के घाट, करीब डेढ़ किलो वजनी बताए जा रहे है लू*टे गए चांदी के कड़े, बदमाशों का अभी तक नहीं चला पता, सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस, घटना के वि*रोध में ग्रामीण कर रह है प्रद*र्शन, बामनवास थाना अंतर्गत जाहिरा गांव की है घटना।