नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और अरविंद केजरीवाल को एक जैसा बताया है। इसके बाद से ही सियासी सरगर्मी अभी भी जोरों पर है। इस मामले में बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ये कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे जुगलबंदी रही है। राहुल गांधी की टिप्पणी पर पहले अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि राहुल गांधी दिल्ली आए।
उन्होंने मुझे बहुत गा*लियाँ दीं पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है। केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने कहा कि देश की चिंता बाद में करना, अभी नई दिल्ली की सीट बचा लो।अब अमित मालवीय के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या बात है… मैंने राहुल गांधी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है।
शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केजरीवाल भी झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रही हैं। दोनों दलों ने लोकसभा चुनाव दिल्ली में साथ मिलकर लड़ा था।