21 घंटे से ऑपरेशन आर्यन जारी, 10 जेसीबी और 3 एलएनटी, कई ट्रैक्टरों से खुदाई जारी
दौसा: दौसा में बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय मासूम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, करीब 21 घंटे से 10 जेसीबी, 3 एलएनटी मशीन और कई ट्रैक्टर लगे हुए है खुदाई में, 160 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल की मासूम, जानकारी के अनुसार अब तक 40 फिट खुदाई का काम हो चुका पूरा, आर्यन 147 फिट पर लटका हुआ है, आर्यन को बचाने के लिए टनल भी खुदेगी, इम्पाइलिंग मशीनों से खुदेगी टनल, दौसा जिले के नांगल के कालीखाड़ गांव की है घटना।