नई दिल्ली: अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज के रह रहे भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में वि*रोध प्रद*र्शन किया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया है, उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर थी। ये बेहद ही शर्मनाक है। ये विश्व पटल पर भारत और भारतीयों का अपमान है।
आज इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस गंभीर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की खामोशी के खिलाफ वि*रोध प्रद*र्शन किया है। इस मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से लोकसभा कांग्रेस सदस्यों ने काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया, जबकि राज्य सभा भी विपक्ष की तरफ से नियिम 267 के तहत चर्चा की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।उनका कहना है कि अमेरिका का सैनिक विमान भारत की धरती पर कैसे उतरा?
हथकड़ी बाँधकर हमारे नागरिकों को क्यों लाया गया? भारत को पूरी दुनिया में अपमानित क्यों किया गया?। अमेरिकी सेना का एक विमान कथित तौर पर अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से ये अमेरिका में रह रहे भारतीयों का पहला निर्वासन है।