अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजिलस में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह समाप्त हो चुका है। इस साल के अवॉर्ड में से*क्स वर्कर की कहानी पर आधारित अनोरा फिल्म की धूम रही है, जिसे पांच कैटेगरी के अवार्ड मिले हैं। इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डॉयरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड शामिल है। इस साल के ऑस्कर पुरस्कार समारोह में एंड्रिअन ब्रॉडी को द ब्रुटलिस्ट में एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है। सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफी के लिए ‘द ब्रूटलिस्ट’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
यह पुरस्कार ब्रिटेन के लॉल क्राउली को मिला है। ऑस्कर समारोह में ज़ोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है। ज़ोई सल्दाना का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। उन्हें एमिलिया पेरेज़ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए यह पुरस्कार मिला है। ऑस्कर अवॉर्ड पाने के बाद ज़ोई सल्दाना की आँखों में आंसू भर आए और वो रोती नजर आई। वहीं ब्राजील की फिल्म ‘आई एम स्टिल हेयर’ को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फ़ीचर का अवॉर्ड मिला है।
यह फिल्म ब्राजील के एक राजनीतिज्ञ रूबेन्स पइवा की वास्तविक गुमशुदगी पर आधारित है। इस फिल्म को पुरस्कार मिलने की घोषणा के वक़्त तालियों की बड़ी गूंज सुनाई दी। इस समारोह में ड्यून: पार्ट टू को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं। इसे पहले बेस्ट साउंड की कैटेगरी में और फिर बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट्स अवॉर्ड के लिए ऑस्कर मिला है। ड्यून: पार्ट टू फ़िल्म फ़्रैंक हरबर्ट के उपन्यास ड्यून पर आधारित है। इस फ़िल्म को पहले भी काफ़ी प्रशंसा मिल चुकी है।