नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बनी मौजूदा स्थिति के मद्देनजर दोनों ही देशों में कुछ इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। बीबीसी की संवाददाता अज़ादेह मोशिरी के अनुसार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
कश्मीर से बीबीसी के शफ़त फारूक की रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं। अधिकारियों ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू, साम्बा, कठुआ, राजौरी और पुंछ क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।