पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल, आम-आदमी परेशान
35 दिन में पेट्रोल 5.11 एवं डीजल 5.90 रुपए हुआ महंगा, इस कोरोना संकट में पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से आमजन का हाल बेहाल, हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई है गिरावट, कीमतें 71 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरकर 63 डॉलर पर, इसके बावजूद देश मे तेल कम्पनियां खेल रही है आम आदमी के साथ, आज पेट्रोल के दाम 101.88 रुपए तो वहीं डीजल 95.10 रुपए महंगा, तेल की कीमतें बढ़ने से निर्माण, खाद्य और अन्य जरूरी वस्तुएं पर भी पड़ा असर, केंद्र और राज्य सेंट्रल एक्साइज व वैट में कमीं करने को नहीं है राजी, जबकि राज्य सरकार पिछले दिनों कर चुकी वेट में 2 फीसदी की कमी।