पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मोदी बंगाल में हुई लूट की पाई-पाई का हिसाब लेंगे। ये जो नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं ना, इनके मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा। मैं भ्रष्टाचार के पीड़ित और बंगाल वालों को कहूंगा, कोई भी भ्रष्टाचारी हमसे बचने वाला नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ये (विपक्ष) CAA कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं लेकिन आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं।
पहली गारंटी जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। दूसरी गारंटी जबतक मोदी है SC-ST-OBC आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। तीसरी गारंटी जबतक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा। चौथी गारंटी जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा। पांचवी गारंटी जबतक मोदी है सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।