राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में होगा, जो शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमुख सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह महत्वपूर्ण अवसर भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा और शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में वर्चुअल माध्यम से वस्तुतः तीन भवनों- 1. केन्द्रीय पुस्तकालय, 2. 600 क्षमता का छात्रावास, 3. विद्यार्थियों के लिए भोजन की सुविधा की आधारशिला रखी और तीन भवनों- 1. सेंट्रल इंस्ट्रुमेंटेशन लैब, 2. स्टाफ क्वार्टर और 3. योग और खेल विज्ञान भवन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय शिक्षा, कौशल व उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वर्चुअली उपस्थित रहे। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास के लिए अपनी सहमति दी है।