नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वो मुस्लिमों का मित्र बनने का नाटक कर रहे हैं। संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हिंदू नववर्ष है और महाराष्ट्र में मराठी नववर्ष है। बहुत पवित्र दिवस रहता है। सब जगह पर आज शोभा यात्रा भी निकल रही है और कल ईद है। मोदी जी ने ईद की सौगात लगभग 40 लाख मुस्लिम भाईयों के घर-घर तक पहुँचाई है।
बीजेपी के कार्यकर्ताओं को काम दिया कि मस्जिदों में जाओ, मुस्लिम मोहल्ले में जाओ और सबको गलो लगाओ। अचानक उनको क्या हो गया, मालूम नहीं। जब चुनाव आते हैं तो उनकी भाषा अलग हो जाती है कि देश में मुसलमान नहीं रहने चाहिए, लेकिन बिहार का चुनाव आने लगा है और इंटरनेशनल दबाव बढ़ गया है तो मोदी मुसलमानों के भी मित्र बनने की कोशिश करने लगे हैं, लेकिन ये ढोंग है। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन की सरकार है।