नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहलगाम में हुए चरम*पंथी ह*मले का जिक्र करते हुए कहा है कि ‘पीड़ितों को भरोसा दिलाता हूँ कि न्याय मिलेगा।’ पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आ*तंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा।
इस ह*मले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुआ ये ह*मला, आ*तंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है। इस आ*तंकी ह*मले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पूरा विश्व आतं*कवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए चर*मपंथी ह*मले में 26 लोगों की मौ*त हुई है।