अमेरिका में हुए ह*मले को लेकर पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात
नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और अमेरिका में हुए चरमपंथी ह*मलों की निंदा की है। साथ ही उन्होंने ह*मले में जान गवाए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि आतं*कवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जाना चाहिए और हमने इस लक्ष्य को शीघ्रता से हासिल करने के तरीकों के बारे में बात की।
बुधवार को अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में एक व्यक्ति ने भीड़ को ट्रक से रौंद दिया। इस हा*दसे में 15 लोगों की मौ*त हो चुकी है और कम से कम 35 लोग घायल हैं। इस हा*दसे को लेकर एफबीआई ने बताया कि अभियुक्त के वाहन में चरमपंथी संगठन आईएस का झंडा मिला है। इसके अलावा घटना वाले इलाके से ह*थियार भी बरामद किए हैं।