नई दिल्ली: दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई है। पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार जवानों के साथ दिवाली मनाई है। पीएम मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसएफ, आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई है। इससे पहले मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती और एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवड़िया पहुंचे थे। उन्होंने इस अवसर पर सैनिकों को दीपावली की बधाई दी और उन्हें संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं दीपावली का पर्व आप लोगों के बीच मनाता हूं तो मेरी दीपावली की मिठास कई गुना बढ़ जाती है और इस बार तो ये दीपावली भी बहुत खास हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज कोई अगर कोई कहता है कि एक हैं तो सेफ हैं तो कुछ लोग इसे गलत बताने लगते हैं। इन लोगों को देश की एकता अखर रही है। हमें ऐसी प्रवृत्ति से पहले से भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर