जयपुर: भजनलाल सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच गए हैं। कुछ देर में वह हेलिकॉप्टर से दादिया में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे।
इनमें ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) का शिलान्यास भी शामिल है। इस परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में पेयजल संकट खत्म होने का दावा किया जा रहा है। इससे पहले सुबह 7 बजे सवाई माधोपुर में भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो ट्रक से भिड़ गई। इसमें 4 नेता घायल हैं। वहीं, अजमेर जिले से आ रही कार्यकर्ताओं की बस का भी किशनगढ़ टोल प्लाजा पर एक्सीडेंट हो गया। हादसे में तीन लोग घायल हैं।