नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास की जीत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों में एक उत्साह है और सुकून है दिल्ली को आपदा से मुक्त करवाने का। मैंने हर दिल्लीवासी को एक पत्र भेजा था और कहा था कि 21वीं सदी में दिल्ली में बीजेपी को सेवा का अवसर दें। मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली के लोगों को सर झुका के नमन करता हूं।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है। बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार दिल्ली का तेजी से विकास करके कर्ज चुकाएगी। आज की विजय ऐतिहासिक है। यह सामान्य विजय नहीं है। दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया है। एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है।