जोधपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 25 अगस्त 2024 को अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शिरकत करने आ रहे है। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, सीएम भजनलाल शर्मा, न्यायाधीश संजीव खन्ना, पंकज मित्तल, आगस्टीन जार्ज मसीह, संदीप मेहता भी शिकरत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के जोधपुर आने का कार्यक्रम बनने के साथ ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है। जोधपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोधपुर रेंज के अलावा अन्य रेंज से भी पुलिस का जाब्ता मंगवाया गया है। पुलिस ने शहर में गश्त एवं सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया है।
पीएम मोदी 2 घंटे तक रहेंगे जोधपुर”
पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अनुसार वह रविवार शाम को करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम पर स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी जोधपुर में करीब दो घंटे तक इस कार्यक्रम मौजूद रहेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
वीवीआईपी विजिट के तहत कमिश्नर ने पुलिस जवानों की बैठक:
पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज शुक्रवार को जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक ली। बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी जवानों को पीएम के कार्यक्रम के तहत मोबाइल से फोटो और वीडियो लेने के लिए साफ मना किया है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी विशेष विमान से एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से ज्यूडिशल एकेडमी होते हुए हाईकोर्ट परिसर पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस और एसपीजी रास्ते का ट्रायल करेंगे।