सवाई माधोपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस ने जिले भर से 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 11 आरोपी, अन्य मुकदमों में वांछित 2 आरोपी, शराब पीकर वाहन चलाने के 11 आरोपी एवं सट्टे की खाईवाली करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शांति भंग करने के 11 आरोपी गिरफ्तार:-
पुलिस ने शांति भंग के आरोप में अल्ताफ खान पुत्र मुस्लिम खान निवासी बहमपुरी मौहल्ला गुरूद्दारे के पास शहर सवाई माधोपुर, मुस्ताक पुत्र मुस्लिम खान निवासी बहमपुरी मौहल्ला गुरूद्दारे के पास शहर सवाई माधोपुर हरकेश पुत्र चौथमल निवासी बन्धा सूरवाल, चौथमल पुत्र रामसहाय निवासी बन्धा सूरवाल, किरोड़ी लाल मीना पुत्र सीताराम मीना निवासी जड़ावता सूरवाल, रजन पुत्र प्रभू निवासी पीलौदा, पिन्टू पुत्र सम्पत, राजेश पुत्र सुरआन समस्त निवासीयान खाण्डेपुरा कुडगांव जिला करौली, दरबसिंह पुत्र उद्दाराम निवासी बामनवास पट्टीकलां, हनुमान प्रसाद पुत्र प्रताप सिंह निवासी बामनवास पट्टीकलां, ओमप्रकाश पुत्र प्रभुलाल निवासी पोस्ट ऑफिस के पास खण्डार को गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमे में 2 आरोपी गिरफ्तार:-
इसी प्रकार दर्ज मुकदमों के आरोपी दिनेश उर्फ लादेन पुत्र दीपचन्द निवासी मिर्जापुर गंगापुर सिटी, काडू पु्त्र शंकर निवासी धारियावास टपूकड़ा जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।
शराब पीकर वाहन चलाते 11 आरोपी गिरफ्तार:-
इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाते राहुल छीपा पुत्र शंकरलाल निवासी गंदी जी की गली शहर सवाई माधोपुर, जमाल पुत्र राजूद्दीन बंजारा निवासी रहमानपुरा चौथ का बरवाड़ा, चरणसिंह पुत्र रामलाल निवासी नाहेटा बरौली जिला टोंक, हेमराज पुत्र चिरन्जी निवासी पुनैता बौंली जिला सवाई माधोपुर, चेतराम पुत्र रतिराम निवासी बहनोली बौंली जिला सवाई माधोपुर, सीताराम पुत्र गजराज निवासी डोब वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर, लखपत पुत्र चिरंजी निवासी भावड बाटोदा, महेन्द्र कुमार महावर पुत्र गोरधन निवासी पिपलाई बामनवास जिला सवाई माधोपुर, मुकेश सिंह पुत्र नवलसिंह निवासी छावा-महूकलां गंगापुर सिटी, प्रमोद पुत्र राभरत निवासी तिल्लीपुर श्योपुर देहात, मुकेश सुमन पुत्र रामप्रसाद निवासी दातरदा मानपुर श्योपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
इसी प्रकार सट्टे की खाईवाली करते हुए चरत पुत्र रामस्वरूप निवासी तिल्लीपुर श्योपुर देहात को गिरफ्तार किया गया।