Friday , 14 June 2024
Breaking News

जिले भर में पुलिस ने किया 27 आरोपियों को गिरफ्तार

शांति भंग करने के 15 आरोपी गिरफ्तार:

Police across arrested 27 accused Rajasthan Sawai Madhopur Ranthambore
भंवर सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सूरवाल ने रहीश पुत्र सोकत उम्र 30 साल निवासी शेषा थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, रतनलाल पुत्र देवपाल गुर्जर उम्र 30 साल, दूधमल पुत्र देवकिशन गुर्जर उम्र 20 साल निवासियान ग्राम त्रिलोकपुरा थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
रामसहाय स.उ.नि. थाना सूरवाल ने दिलराज पुत्र रतनलाल मीणा निवासी अजनोटी थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
राय सिंह स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने लाला पुत्र दौलत खटीक निवासी खटीक मोहल्ला गंगापुर सिटी थाना गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
विरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना बामनवास ने भरतलाल पुत्र हीरामन गुर्जर उम्र 50 साल निवासी रिवाली थाना बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
राधेश्याम स.उ.नि. थाना खण्डार ने मोहम्मद मारुफ पुत्र मुस्तफा उम्र 20 साल निवासी छाण थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अजीत सिंह हैड कानि. थाना खण्डार ने रामजीलाल पुत्र बीरवल गुर्जर उम्र 40 साल निवासी मेई खुर्द थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अजीत सिंह हैड कानि. थाना खण्डार ने रामजीलाल पुत्र बीरवल गुर्जर उम्र 40 साल निवासी मेई खुर्द थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
संदीप हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने शमसेर आलम उर्फ समीर पुत्र अबरार आलम उम्र 45 साल निवासी होटल प्रबन्धक रणथम्भोर विला आरटी रोड स.मा. मोहल्ला शहर स.मा. थाना कोतवाली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
देवीलाल हैड कानि. थाना बाटोदा ने हरिसिंह पुत्र मदनलाल उम्र 21 साल निवासी सुन्दरी थाना बाटौदा स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
प्रेमप्रकाश हैड कानि. थाना बाटोदा ने ऋषिराज पुत्र कजोडमल उम्र 35 साल निवासी कांजी कोण्डली थाना बाटौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:
गिर्राज प्रसाद स.उ.नि. थाना मलारना डुंगर पृथ्वीराज पुत्र पुखराज गुर्जर उम्र 22 साल निवासी श्यामोली थाना मलारना डूंगर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पप्पूलाल स.उ.नि. थाना मानटाउन मेवाराम मीणा पुत्र निवास मीणा उम्र 40 साल निवासी करेला थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार:
प्रकाश चन्द हैड कानि. थाना पिलौदा ने बालकृष्ण पुत्र काशीराम ब्राहमण उम्र 30 साल निवासी सुन्दरपुर थाना पीलोदा, भूरा पुत्र बनिया मीना उम्र 43 साल निवासी नयागांव थाना पीलोदा को ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए जाने पर मय 52 ताश के पत्ते व 760 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 24/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना पिलौदा पर दर्ज किया गया।
शिवचरण हैड कानि. थाना पिलौदा ने शवचरण पुत्र टूंडा जोगी उम्र 55 साल निवासी शिवाला थाना पीलोदा, रुपसिहं पुत्र प्रभु मीना उम्र 55 साल निवासी शिवाला, बृजलाल पुत्र किशोरी मीना उम्र 60 साल निवासी शिवाला को ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए जाने पर मय 52 ताश के पत्ते व 760 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 25/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना पिलौदा पर दर्ज किया गया।
भरत सिंह स.उ.नि. थाना कोतवाली ने मुकेश पुत्र जगदीश जाट उम्र 32 साल निवासी कुन्डेरा, रामकल्याण पुत्र रामप्रसाद महावर उम्र 33 साल निवासी कुन्डेरा, भरतलाल पुत्र हरगोविन्द मीना निवासी पढाना थाना सूरवाल, शिवदयाल पुत्र गोपाल रैगर उम्र 30 साल निवासी कुण्डेरा को ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाए जाने पर मय 52 ताश के पत्ते व 2450 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 235/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।

ध्वनि प्रदूषण करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः
रामसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी चौथ का बरवाडा ने विनोद पुत्र अम्बालाल कुम्हार उम्र 25 साल निवासी पिपल्या थाना चौथ का बरवाडा को तेज आवाज में डेक मशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान शिवाड अस्पताल के सामने ट्रैक्टर में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना चौथ का बरवाडा पर दर्ज कर एक डैक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रहलाद हैड कानि. थाना कोतवाली ने पृथ्वीराज माली पुत्र रामस्वरूप माली उम्र 35 साल निवासी धमूण खुर्द थाना कोतवाली स.मा. को तेज आवाज में डेक मशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी हम्मीर सर्किल के पास ट्रैक्टर में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कोतवाली पर दर्ज कर एक डैक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब बेचते हुए 1 आरोपी गिरफ्तार:
गोविन्द सिंह स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाडा ने अमिताभ बच्चन पुत्र अर्जुन जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी कंजर बस्ती चौथ का बरवाडा को अवैध हथकड शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी चेनपुरा रोड कंजर बस्ती के पास में अवैध देशी हथकड शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया जिस पर आरोपी को मय 3 लीटर अवैध हथकड देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 16/54 एक्साईज एक्ट में थाना चौथ का बरवाडा पर दर्ज किया गया।

दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तार:
धर्म सिंह स.उ.नि. थाना कोतवाली ने राजेन्द्र गुर्जर पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर उम्र 37 साल निवासी लहसोडा हाल फलोदी क्वारी थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध धर्मेन्द्र सिंह जादौन पुत्र बनवारीसिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी आदर्श नगर ए थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुरं ने दिनांक 06.05.2018 को थाना मानटाउन पर धारा 379 ता.हि. में मोटर साइकिल चोरी की दर्ज कराया था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

District Legal Services Authority Secretary inspected Yash Divyang Seva Sansthan and Mercy Rehabilitation Center Home Sawai Madhopur

यश दिव्यांग सेवा संस्थान एवं मर्सी रिहैबिलिटेशन सेंटर होम का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला …

100 colleges may be closed in Rajasthan

राजस्थान में 100 कॉलेज हो सकते हैं बंद, कांग्रेस सरकार में ताबड़तोड़ एक-एक जिले में 20-25 कॉलेज खुले

उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का कहना है ऐसे कॉलेज का रिव्यू …

News From Bharatpur

करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त

करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त     करंट लगने से किसान की …

Chief Minister Bhajanlal Sharma reached Mundiya village of Todabhim.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे टोडाभीम के मुंडिया गांव

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे टोडाभीम के मुंडिया गांव       मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे …

It is the collective responsibility of all of us to maintain communal harmony during festivals District Collector Sawai Madhopur

त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- त्यौहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !