कोतवाली थाना पुलिस ने रणथंभौर रोड़ पर गत 9 अगस्त को हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। कोतवाली थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोपी महेन्द्र उर्फ ब्लीच पुत्र महावर मीना निवासी आटून कलां सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने गत 9 अगस्त को रणथंभौर रोड़ पर आतिफ जुबेर पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे अपराधी महेन्द्र उर्फ ब्लीच पुत्र महावर मीना निवासी आटून कलां सवाई माधोपुर को जयपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:-
उल्लेखनीय है कि गत 9 अगस्त को आतिफ जुबेर पुत्र अब्दुल कलाम निवासी दोबड़ा कलां सूरवाल हाल चकचेनपुरा अपने दो साथियों अमित एवं राहुल प्रजापत के साथ मोटर साइकिल से रणथंभौर में शिल्पग्राम में चाय की दुकान पर चाय पीने आये हुए था। उसी समय दो मोटर साइकिल पर महेंद्र, अंकेश करमोदा, अभिषेक लोढ़ा नीरज, तिलक एवं 7-8 आदमी आये। जिसमें से अब्दुल को महेंद्र, नीरज एवं तिलक तीनों ने मिलकर गोली मार दी। घटना पर हत्या का प्रकरण कोतवाली थाने पर दर्ज किया गया था। फायरिंग की घटना दोनों पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर हुई थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन:-
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा के निर्देशानुसार वृताधिकारी शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह चंपावत के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयास किये थे।
इस तरह दबोचा आरोपी को:-
मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार अपराधी महेंद्र उर्फ ब्लीच को जयपुर से राउड उप करने में सफलता प्राप्त की है। टीम द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी के लिए नई दिल्ली, उदयपुर, जयपुर, देहरादून आदि स्थानों पर दबिशें दी गई थी। अन्य आरोपियों की अभी तलाश जारी है। आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रभान सिंह, राजेन्द्र गिरी एसआई प्रभारी चौकी गणेशधाम, अजित मेगा एएसआई सायबर सेल, मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, विजय सिंह कांस्टेबल, विनोद कुमार कांस्टेबल एवं बनवारी कांस्टेबल शामिल रहे।