पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सवाई माधोपुर के सदस्यों ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर गांव पहुंचकर गांव में आई भयंकर बाढ़ से पीड़ित लोगों को रसद सामग्री वितरित की। संगठन के सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने बताया की मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण आई भयंकर बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस परेशानी के दौर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया ने पीड़ित लोगों को आटा, चावल, दाल, तेल और कपड़े सहित अन्य सामग्री पहुंचाई। साथ ही पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।
जिला सचिव मोहम्मद जावेद ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट एक सामाजिक संगठन है जो हमेशा समाज के लिए कार्य करता रहा है। संगठन के सदस्य हर वक्त, सभी परिस्थितियों जन सेवा के लिए तत्पर रहते है, ओर अपना योगदान देते हैं।