Friday , 14 June 2024
Breaking News

कोरोना की दूसरी वेव तूफान बन कर आई पर देश को बचाना है लॉकडाउन से : पीएम मोदी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है और वह राज्यों से भी यही अनुरोध करेंगे कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाए।

 

“उन्होंने कहा की कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं लेकिन फिर वापस यह कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे एहसास है।”

PM Narendra Modi addresses the nation on the COVID-19 situation

“जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया दिया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूँ। चुनौती बड़ी है लेकिन हम सबको मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है।”

“इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले।”

“ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर तरह का संभव प्रयास किया जा रहा है।”

 

“हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए कोरोना वैक्सींस विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में मिल रही है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है।”

 

“यह एक टीम प्रयास है जिसके कारण हमारा भारत, दो स्वदेश निर्मित के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया है। टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि अधिक से अधिक क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे।”

 

“दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।”

 

“हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविकाएं कम से कम प्रभावित हों। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए खोलने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी।”

 

“मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाएं रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां पर हैं, वहीं पर रहें। राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।”

 

“मेरा देश के युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मौहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियाँ बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की और ना ही लॉकडाउन लगाने की।”

 

“अपने बाल मित्रों से में एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें, आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है।”

 

“आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। हम सबको मिलकर लॉकडाउन से बचने की पूरी कोशिश करनी है। और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।”

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

District Legal Services Authority Secretary inspected Yash Divyang Seva Sansthan and Mercy Rehabilitation Center Home Sawai Madhopur

यश दिव्यांग सेवा संस्थान एवं मर्सी रिहैबिलिटेशन सेंटर होम का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला …

100 colleges may be closed in Rajasthan

राजस्थान में 100 कॉलेज हो सकते हैं बंद, कांग्रेस सरकार में ताबड़तोड़ एक-एक जिले में 20-25 कॉलेज खुले

उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का कहना है ऐसे कॉलेज का रिव्यू …

News From Bharatpur

करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त

करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौ*त     करंट लगने से किसान की …

Chief Minister Bhajanlal Sharma reached Mundiya village of Todabhim.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे टोडाभीम के मुंडिया गांव

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे टोडाभीम के मुंडिया गांव       मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे …

It is the collective responsibility of all of us to maintain communal harmony during festivals District Collector Sawai Madhopur

त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- त्यौहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !