प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से आज मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मोदी के प्रस्तावकों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने और अनुष्ठान के आचार्य पद पर रहे गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत जनसंघ काल के कार्यकर्ता बैजनाथ पटेल, भाजपा के पुराने कार्यकर्ता लालचंद कुशवाहा शामिल रहे।
पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए के कई दिग्गज नेता शामिल रहे। बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।