जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेड मोड़ टनल का उद्धाटन किया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। यह टनल सामरिक रूप से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोनमर्ग से पहले शुटकड़ी नामक स्थान पर इस टनल का उद्धाटन किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेड मोड़ टनल का निर्माण 2,400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाले इस टनल की लंबाई साढ़े छह किलोमीटर है। ये नेशनल हाईवे का हिस्सा है। जेड मोड़ टनल के उद्घाटन से सोनमर्ग पर्यटन के लिए पूरे साल खुला रहेगा। इसके बनने से जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में मदद मिलेगी।