नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आज बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के संभल जाने के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के गाजीपुर सीमा पर रोक लिया गया है। उनके साथ वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य कांग्रेस नेता भी थे। ये सभी नेता बीते दिनों हिं*सा से प्रभावित रहे संभल जा रहे थे। राहुल गांधी को रोके जाने पर कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है।
कांग्रेस ने कहा है कि नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी जी संभल में पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते हैं। यूपी सरकार पुलिस और प्रशासन लगाकर उन्हें रोक रही है। आखिर यूपी सरकार को किस बात का डर है? कौन सी ऐसी बात है जो छिपाई जा रही है?। मंगलवार को ही संभल के जिलाधिकारी ने पड़ोस के चार जिलों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अमरोह के प्रशासन से राहुल गांधी को रोकने के लिए चिट्ठी लिखी थी।
चिट्ठी में लिखा गया है कि 29 नवंबर से 10 दिसम्बर तक संभल में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रति*बंध लगा दिया गया है। राहुल गांधी की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखी जाए और संभल जाने के दौरान अपने जनपद की सीमा में ही रोकने का निर्देश जारी किया जाए। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिं*सा हुई थी। राहुल गांधी मृ*तकों के परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रहे हैं।