नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है। शनिवार शाम भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने को लेकर सहमति बनने के बाद रविवार को राहुल ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं विपक्ष की सर्वसम्मति से, एक बार फिर अपील करता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए।
संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि पहलगाम आतं*की ह*मले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफा*यर पर चर्चा करना लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए बहुत जरूरी है, जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। यह हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने के हमारे संकल्प को दिखाने का एक मौका भी होगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पत्र में कहा कि मुझे विश्वास है कि आप इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द इस पर पहल करेंगे।