नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़*बड़ी का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत के साथ नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में हेराफेरी की गई है। राहुल गांधी ने कहा कि इस दौरान 39 लाख नए वोटर जोड़े गए।
वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले 32 लाख नए वोटर जोड़े गए थे। उन्होंने कहा कि ये नए वोटर कौन हैं और कहां के हैं। हमें इसकी जानकारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। हमें लोकसभा और विधानसभा के वोटरों की लिस्ट चाहिए। कई वोटरों के नाम लिस्ट से हटाए गए है। एक बूथ के वोटरों को दूसरे बूथ में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए है, उनमें से ज्यादातर दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों समुदाय के हैं।
हमने चुनाव आयोग को बार-बार वोटर लिस्ट देने को कहा है। लेकिन, उन्होंने हमारे आग्रह का कोई जवाब नहीं दिया। विपक्ष के नेता ने ये सब संसद में कहा है। लेकिन, चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया है। इसका मतलब ये है कि वो जो कर रहे हैं, उसमें कुछ गलत है। मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं। मैं सिर्फ डेटा पेश कर रहा हूं। ये साफ बताता है कि गड़*बड़ी हुई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना, एनसीपी (अजित पवार) और बीजेपी के गठबंधन वाले महायुति को 235 सीटें मिली थीं।
जबकि एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 47 सीटें मिली थीं। बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली थीं। शिवसेना (एकनाथ) को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना सिर्फ 20 सीटों पर जीत पाई। कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी 10 पर सिमट गई थी। समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिलीं थीं।