बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी
सवाई माधोपुर: बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी, बीती रात सड़क मार्ग के जरिए रणथंभौर पहुंचे थे राहुल गांधी, आज सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का किया भ्रमण, जोन नंबर दो में बाघिन एरोहेड और शावकों के हुए दीदार, बाघिन और शावकों की अठखेलियां को काफी देर तक निहारा राहुल गांधी ने, गांधी परिवार के पसंदीदा डेस्टिनेशन में शुमार है रणथंभौर, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी ने किया था रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण।