Monday , 3 March 2025

होली पर रेलवे ने की स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

जयपुर: होली और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें वलसाड से खातीपुरा, गोरखपुर से खातीपुरा (जयपुर), मुंबई सेंट्रल से खातीपुरा, बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर और एक अन्य ट्रेन शामिल हैं। ये ट्रेनें साप्ताहिक और त्रिसाप्ताहिक होंगी, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य कोच की सुविधा दी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि होली और गर्मी छुट्टी को देखते हुए रेलवे की ओर से खातीपुरा जयपुर से अलग-अलग शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

 

Railways announces special trains on Holi Jaipur Rajasthan

 

 

 

बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस से 5 मार्च से 26 मार्च 2025 तक हर बुधवार सुबह 11:00 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9:10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09036 बीकानेर से 6 मार्च से 27 मार्च 2025 तक हर गुरुवार सुबह 10:00 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 11:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

रुकने वाले स्टेशन- बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा।

 

 

 

वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09007 वलसाड से 6 मार्च से 27 मार्च 2025 तक हर गुरुवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09008 खातीपुरा से 7 मार्च से 28 मार्च 2025 तक हर शुक्रवार शाम 7:05 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर 12:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

रुकने वाले स्टेशन- उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर।

 

 

 

गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर से 2 मार्च से 30 मार्च 2025 तक हर रविवार रात 9:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05024 खातीपुरा से 3 मार्च से 31 मार्च 2025 तक हर सोमवार शाम 6:50 बजे चलेगी। मंगलवार दोपहर 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

रुकने वाले स्टेशन- खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढवल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई।

 

 

 

मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल से 3 मार्च से 29 मार्च 2025 तक हर सोमवार, बुधवार और शनिवार रात 10:20 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09002 खातीपुरा से 4 मार्च से 30 मार्च 2025 तक हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार शाम 7:05 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

रुकने वाले स्टेशन- बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर।

 

 

उदयपुर सिटी-खजुराहो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09621 उदयपुर सिटी से 4 मार्च से 25 मार्च तक हर मंगलवार रात 11:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:50 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09622 खजुराहो से 5 मार्च से 26 मार्च तक हर बुधवार रात 11:55 बजे चलेगी। अगले दिन रात 11:10 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

यह ट्रेन मावली जंक्शन, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, चित्रकूटधाम कर्वी, बांदा, महोबा स्टेशनों पर रूकेगी।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी सीटें एडवांस में बुक करवा लें ताकि होली और गर्मी की छुट्टियों में सफर के दौरान कोई असुविधा न हो। सभी ट्रेनें रिजर्वेशन आधारित हैं, और बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या रेलवे काउंटर से की जा सकती है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

World branding will be done by organizing IIFA Awards in jaipur

आईफा अवार्ड्स के आयोजन से होगी विश्व स्तरीय ब्रांडिंग

जयपुर: उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को …

rescue started again on the third day in banas river sawai madhopur

अधेड़ के डूबने का मामला, तीसरे दिन फिर शुरू किया रेस्क्यू

अधेड़ के डूबने का मामला, तीसरे दिन फिर शुरू किया रेस्क्यू       सवाई …

Anora Film gets 5 Oscars 2025 Los Angeles News 03 March 25

से*क्स वर्कर की कहानी पर बनी अनोरा को 5 ऑस्कर

अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजिलस में चल रहे ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की शाम ‘अनोरा’ फिल्म …

Farmer registry camp will be organized here from 3rd to 8th March in sawai madhopur

3 से 8 मार्च तक यहाँ लगेंगे फार्मर रजिस्ट्री शिविर

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) अभियान तहत 3 …

Kanota Jaipur Police News 02 March 25

सहकर्मी ने किया महिला से रे*प, मामला दर्ज

जयपुर: जयपुर में एक सहकर्मी के महिला से रे*प करने का मामला सामने आया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !