हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया है कि राज्य की 218 सड़कें और तीन नेशनल हाइवे बंद कर दिए गए हैं। जगत सिंह नेगी ने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही यह बारिश और बर्फबारी मौसम के लिए अच्छी है लेकिन इससे हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ा है।
पर्यटकों को इस समय यात्रा करने से बचना चाहिए। हमें हर तरह से अपने जान माल की हिफाजत करनी है। इस मौसम में ग्लेशियर के पहाड़ों से नीचे गिरने का खतरा होता है, पर्यटकों को ऐसे समय में वो जहां हैं वहीं रुकने की हिदायत दी जाती है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बीते चौबीस घंटों में हुई भारी बारिश की वजह से मलबे में कई गाड़ियों के दबने और फंसने की तस्वीरें सामने आई हैं।