Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

राजस्थान में 8-9 अप्रैल को बारिश की चेतावनी, प्रदेश के चार संभागों में आज फिर बदलेगा मौसम

राजस्थान में दो दिन बाद नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। इधर, पश्चिमी राजस्थान में इस सिस्टम ने अपना असर दिखाना भी शुरू कर दिया है। बुधवार देर रात जैसलमेर और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी का दौर चला। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू होगा। कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में 8 और 9 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखेगा।

 

इन इलाकों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने भी संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक-दो दिन में दक्षिण राजस्थान के ऊपर एक सिस्टम बनने वाला है, जिसका असर उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा मध्य प्रदेश से लगते कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा। इस सिस्टम से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसका असर 2 दिन रहने की संभावना है।

 

Rain warning in Rajasthan on 8-9 April

 

बुधवार को बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू, सीकर में हुई बारिश और चली तेज आंधी से फिर किसानों को नुकसान हुआ। बीकानेर, जैसलमेर एरिया में 30 किलोमीटर तक स्पीड से तेज धूल भरी आंधी चली। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा एरिया में 19, टिब्बी में 7, रावतसर में 5, हनुमानगढ़ शहर में 12, गंगानगर के रावला में 12, गजसिंहपुर में 8.2, रायसिंह नगर में 4.3, अनूपगढ़ में 3एमएम बारिश हुई। इधर, बीकानेर के खाजूवाला, छतरगढ़ में 2-2, श्रीडूंगरगढ़ में 4, चूरू के सरदारशहर में 4, तारानगर में 2, झुंझुनूं के गुढागौड़जी में 2, मंडावा-नवलगढ़ में एक-एक, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 3, रामगढ़ शेखावाटी में 2 एमएम बरसात हुई।

 

राजस्थान में गर्मी की स्थिति देखें तो बुधवार को अलवर, पिलानी, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, करौली, सिरोही, जालोर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, डूंगरपुर और जालोर में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अगले सप्ताह से गर्मी और तेज होने लगेगी। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version