हरियाणा:- लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेता राज बब्बर को मैदान में उतारा है। इंडिया एलायंस को उम्मीद है कि वो इस बार गुरुग्राम में जीत हासिल करेगी। इस बीच राज बब्बर ने एक मीडिया कंपनी को इंटरव्यू देते हुए दिया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर वोटों का ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है।
राज बब्बर अपनी चुनावी रैलियों में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं चूकते। इस बीच केंद्रीय मंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, “आप दूरदराज के लोगों से अगर पूछेंगे तो उन्हें यहां के संसद का चहेरा भी पता नहीं होगा।” बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करने का दावा कर रही है।
इस पर राज बब्बर ने कहा कि, “उन्हें कम से कम अपने आकंड़ों को सही करना चाहिए। 400 पार का एक नारा है, एक सपना है, जो किसी भी हालात में पूरा नहीं होगा।” उन्होंने आगे कहा कि, “आप पार्टी के जुड़ने से उन्हें फायदा मिलेगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल बड़े नेता हैं।”