जयपुरः राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग लगातार जारी है। दौसा, सलूंबर, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, चौरासी, रामगढ़ और खींवसर में वोटिंग हो रही है। जहां 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर आज कुल 69 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। ऐसे में जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। वैसे वैसे मतदान प्रतिशत भी सामने आ रहा है।
3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशतः
दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आया है। झुंझुनूं में 49.47%, चौरासी में 55.28%, खींवसर में 58.3%, दौसा में 44.38%, देवली-उनियारा में 49.82%, रामगढ़ में 60.74% मतदान हुआ है
1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशतः
दौसा में 32.17%, सलूंबर में 40.03%, झुंझुनूं में 35.71%, देवली-उनियारा में 37.78%, चौरासी में 40.95%, रामगढ़ में 45.40% और खींवसर में 42.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह 11 बजे तक कितना मतदान प्रतिशतः
सुबह 11 बजे तक दौसा में 20.43%, सलूंबर में 26.26%, झुंझुनूं में 23.12%, देवली-उनियारा में 22.69%, चौरासी में 26.42%, रामगढ़ में 28.97% खींवसर में 26.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह 9 बजे तक वोटिंग मतदान प्रतिशतः
देवली-उनियारा में 8.53 %, चौरासी में 10.54%, रामगढ़ में 14.64%, खींवसर में 10.62%, दौसा में 8.72%, सलूंबर में 10.66%, झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ है।