4 लाख किसानों को होगा फायदा
जयपुर: 16 वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश कर रही है बजट, राम जल सेतु लिंक परियोजना(पीके-ईआरसी) में 9 हजार 400 करोड़ रुपए के काम शुरू, 12400 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं, 12 हजार 807 करोड़ रुपए के काम की मंजूरी दी जा चुकी, इस योजना के लिए 9300 करोड़ रुपए की लागत के और काम होंगे, ईआरसीपी कॉरपोरेशन का उन्नयन कर राजस्थान वाटर ग्रिड कॉरपोरेशन की होगी स्थापना, 4 हजार करोड़ का काम यह कॉरपोरेशन करेगा, 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम के लिए अनुदान दिया जाएगा, इस पर 1250 करोड़ रुपए खर्च होंगे, 50 हजार तालाब बनाए जाएंगे, 20 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए 900 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा, 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा।