जयपुर: वित्तमंत्री दीया कुमारी ने आज बुधवार को बजट पेश कर दिया है। दीया कुमारी ने 2 घंटे 17 मिनट तक बजट पढ़ा है। इस बजट में सभी सेक्टरों को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई है। दिया कुमारी ने कहा कि 5 हजार करोड़ से ज्यादा से सड़क, ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे। 60 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह बीओटी मॉडल पर बनेंगे।
21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी। हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे। मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। 5 हजार से अधिक ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे। 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल होंगे।