टैक्स- स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट
जयपुर:16 वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया बजट, टैक्स- स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट, 2017 के समय हटाई गई वैट पर 50 लाख तक की डिमांड की राशि माफ, इससे ज्यादा बकाए पर ब्याज पेनल्टी पर पूरी मिलेगी छूट, वेयरहाउस को इंडस्ट्री का मिलेगा दर्जा, 1 फरवरी 2025 से पहले इंडस्ट्रियल एरिया में बने वेयरहाउस होंगे रेगुलाइज, नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज पेनल्टी में मिलेगी छूट, परिवार के सदस्यों के पक्ष में पॉवर ऑफ अटोर्नी पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट का लाभ माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पोता-पोती, पति-पत्नी के साथ-साथ पुत्र वधू, नाती और नातिन को भी दिया जाएगा, पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई 50 लाख तक की संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की मिलेगी छूट, गोपाल क्रेडिट कार्ड पर स्टांप ड्यूटी होगी माफ।