अजमेर के पुष्कर में इन दिनों अंतराष्ट्रीय पशु मेला लगा हुआ है। इस मेले में अजब – गजब पशु शामिल हो रहे हैं। कोई पशु अपनी ताकत के लिए लोकप्रिय है तो कोई अपनी डाइट तो कोई अपनी लाइफस्टाइल को लेकर लोकप्रिय है। पुष्कर मेले में एक भैंसा खूब लोकप्रिय हो रहा है।
उसे देखने विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं। अनमोल नाम के इस भैंसे की बोली अब तक 11 करोड़ रुपये लग चुकी है। इसके सीमन से करीब 150 भैंस के बच्चे पैदा किए जा चुके हैं। इसका सीमन बेचकर मालिक की अच्छी-खासी कमाई हो रही है। इस भैंसे की कई मेले में बोली लग चुकी है।
पिछले दिनों हरियाणा में हुए मेले में भी इस भैंसे की कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये तक लगी थी। इसकी लंबाई कुल 13 फुट बताई जा रही है। साथ ही इसकी ऊंचाई साढ़े 5 फुट है।