रूस और यूक्रेन के बीच चली तनातनी से यूक्रेन में फंसे राजस्थान के छात्र
यूक्रेन में सादुलपुर के करीब 10 छात्र फंसे, भारत सरकार से छात्रों को निकालने की अपील की, सादुलपुर के करीब दस छात्र फंसे हुए है यूक्रेन में, यूक्रेन से छात्र विजय कुमार ने दी जानकारी, कहा-आसपास इलाकों में हो रही है बमबारी, यहां के हालात बहुत खराब हैं, वहीं रूसी हमलों पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया बड़ा बयान कहा- हम युद्ध में अकेले हैं, हमें लड़ाई में बिल्कुल अकेला छोड़ दिया गया है, लड़ाई ने हमारे करीब 137 हीरो मारे गए, वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं, लेकिन रूस हमारी पहचान नहीं मिटा पाएगा, रूस की मिसाइलें हमारी आजादी छीन नहीं पाएंगी